होली के रंग में सराबोर पुलिस परिवार ने इस बार कुछ खास अंदाज में त्योहार मनाया। जिले में आयोजित पुलिस परिवार की होली मिलन समारोह में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक (एसपी) और अपर कलेक्टर ने जमकर रंग जमाया।
कार्यक्रम में कलेक्टर ने जहां सुरों का जादू बिखेरा, वहीं एसपी ठुमके लगाकर माहौल में जोश भरते नजर आए। इनके साथ टीआई, एसआई, आरआई, मुंशी और सिपाही भी होली के रंग में डूबे दिखे।
पुलिस परिवार का अनोखा अंदाज
रंगों से सराबोर इस आयोजन में पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों ने मिलकर एक-दूसरे को गुलाल लगाया और होली के गीतों पर जमकर नाचे। कार्यक्रम में शामिल अधिकारियों ने भी खुलकर होली का आनंद लिया।
कलेक्टर और एसपी के साथ अन्य पुलिस अधिकारी भी डीजे की धुन पर थिरकते नजर आए। इस अनोखे जश्न ने पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों को तनाव से दूर एक खुशनुमा माहौल दिया।
पुलिस प्रशासन का संदेश – ‘होली प्यार और सद्भावना का त्योहार’
इस अवसर पर कलेक्टर और एसपी ने पुलिसकर्मियों को होली की शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह त्योहार समाज में प्रेम और सौहार्द का प्रतीक है। उन्होंने पुलिस परिवार की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
रंग-बिरंगे जश्न की तस्वीरें और वीडियो जल्द ही एन टीवी इंडिया न्यूज़ पर उपलब्ध होंगे। जुड़े रहें!