हाइलाइट्स
गोपालगंज एसपी ने जिलाभर के महिला हेल्प डेस्क के प्रभारियों के साथ की समीक्षा, दिए कई निर्देश.
महिला हेल्प डेस्क कार्यालयों की साफ – सफाई और बैठने के लिए पर्याप्त की रहेगी व्यवस्था- एसपी.
कंप्यूटर, मोबाइल, पेन ड्राइव समेत कई सुविधाएं कराई गईं मुहैया, विभिन्न कार्यों की हुई समीक्षा.
गोपालगंज. बिहार पुलिस महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सख्त हो गई है. अब थानों में महिलाओं से संबंधित शिकायतें महिला हेल्प डेस्क में दर्ज की जायेगी. महिला हिंसा और प्रताड़ना को रोकने के लिए पुलिस ने इसकी शुरुआत की है. महिलाओं की शिकायत पर सात दिनों के अंदर निष्पादन करना होगा.
बुधवार को गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने जिलाभर के थानों में स्थापित महिला हेल्प डेस्क के कार्यों की समीक्षा की. बैठक में महिला हेल्प डेस्क के प्रभारी के अलावा प्रशिक्षु डीएसपी साक्षी राय व पूजा प्रसाद भी शामिल रहीं. एसपी ने कहा कि अब महिलाएं बिना संकोच किये और निर्भीक होकर महिला हेल्प डेस्क में अपनी समस्या बता रही हैं.
घरेलू हिंसा, छेड़छाड़, लैंगिक अपराध जैसे मामले लेकर पीड़िक महिलाएं लगातार थाने पहुंच रहीं हैं और बिना संकोच के हेल्प डेस्क पर मौजूद महिला अधिकारियों से अपनी परेशानी बता रही हैं. वहीं जरूरत पड़ने पर शिकायत भी दर्ज करवा रही हैं. महिला डेस्क के खुल जाने से थाने में शिकायत लेकर पहुंचने वाली महिलाओं की संख्या में इजाफा हुआ है.
एसपी स्वर्ण प्रभात ने दिए निर्देश
एसपी ने महिला हेल्प डेस्क प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि महिलाएं किसी भी थाने में जाएंगी तो पहले उनकी शिकायतों को महिला हेल्प डेस्क में सुना जायेगा, इसके बाद सात दिनों के अंदर शिकायतों का निष्पादन करना होगा. महिला हेल्प डेस्क में सिधवलिया और नगर थाने का बेहतर रिपोर्ट कार्ड रहा है. वहीं, फुलवरिया समेत अन्य थानों का रिपोर्ट कार्ड बेहतर नहीं था, वहां के महिला हेल्प डेस्क प्रभारियों को फटकार लगाते हुए कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है.
अगर ऐसा हुआ तो होगी सख्ती
एसपी ने बताया कि महिला हेल्प डेस्क प्रभारियों को विभाग की ओर से कंप्यूटर, पेन ड्राइव, मोबाइल और रोस्टर उपलब्ध कराया गया है. रोस्टर तैयार कर कार्य करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही महिला हेल्प डेस्क कार्यालयों की साफ-सफाई और महिलाओं को बैठने के लिए सुगम व्यवस्था रखने का निर्देश दिया गया है. वहीं, बैठक से अनुपस्थित रहनेवाले महिला हेल्प डेस्क के प्रभारियों के वेतन को रोकने का निर्देश दिया गया है.
डायल-112 पर भी ले सकती हैं मदद
एसपी ने कहा कि महिलाएं अपनी समस्या लेकर थाने में आती हैं. उनकी समस्या की सुनवाई और समाधान महिला हेल्प डेस्क पर मौजूद महिला पुलिस अधिकारी के द्वारा किया जाता था. इसकी स्थापना का उद्देश्य ही था कि इसमें महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी हो. महिलाएं बिना संकोच के निर्भीक होकर अपनी समस्या महिला पुलिस अधिकारी के पास रखें. महिलाएं 112 डायल कर भी अपनी समस्या महिला हेल्प डेस्क को बता सकती हैं.
क्या है महिला हेल्प डेस्क
महिला हेल्प डेस्क महिलाओं की शिकायतों के लिए थानों में स्थापित किया गया है. यहां 24 घंटे महिला पदाधिकारी की तैनाती रहती है, जो किसी पीड़ित महिला को तुरंत हर संभव कानूनी समेत अन्य सहायता मुहैया कराने में पूरी तत्परता से काम करतीं हैं. महिलाओं को किसी आपात स्थिति या घरेलू हिंसा या किसी परिस्थिति में फंसने पर डायल-112 को भी फोन करके तुरंत सहायता लेनी चाहिए.
.
Tags: Bihar News, Bihar police, Gopalganj news, Gopalganj Police
FIRST PUBLISHED : January 25, 2024, 09:57 IST